बेंगलुरु, 16 नवंबर 2025 — बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक बड़ी वारदात को CISF के अलर्ट जवानों ने टाल दिया। टर्मिनल-1 के अराइवल गेट के पास आधी रात के बाद एक संदिग्ध हमलावर चाकू लेकर दौड़ने लगा और दो टैक्सी चालकों पर हमला करने का प्रयास किया।
घटना के दौरान डरे हुए टैक्सी चालक जान बचाने के लिए भागते रहे, लेकिन मौके पर तैनात CISF के ASI सुनील कुमार ने फौरन कार्रवाई करते हुए हमलावर को दबोच लिया और चाकू बरामद कर लिया। इस वारदात में किसी भी यात्री या कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई।
सुरक्षाबलों ने हमलावर की पहचान सुहैल के रूप में की है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया। CISF ने उसे हिरासत में लेकर आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए KIA पुलिस को सौंप दिया है।
CISF ने बताया कि समय पर हस्तक्षेप के कारण बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बड़ा अपराध टल गया। जवानों की सतर्कता ने यात्रियों, एयरपोर्ट कर्मियों और महत्वपूर्ण विमानन बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित की। CISF ने कहा कि वह अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखे हुए है और किसी भी आपात स्थिति में तत्पर रहेगा।
