न्यू जर्सी/नई दिल्ली: अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने भारतीय नागरिक नजीर हामिद के प्रत्यर्पण की मांग की है। हामिद पर आरोप है कि उसने 2017 में न्यू जर्सी में एक भारतीय मूल की महिला शशिकला नारा (38) और उसके 6 साल के बेटे अनीश नारा की बेरहमी से हत्या कर दी थी।
एफबीआई के अनुसार, हत्या के बाद हामिद ने पीड़िता के पति हनुमंथ नारा को भी मारने की योजना बनाई थी, लेकिन इसमें सफल नहीं हो सका। हामिद उसी अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में रहता था और पीड़िता के पति के साथ एक आईटी कंपनी में काम करता था। हत्या के छह महीने बाद हामिद भारत लौट गया और तब से भारत में ही रह रहा है।
इस साल फरवरी में अमेरिकी अदालत ने हामिद पर दो हत्याओं, अवैध हथियार रखने और हत्या के लिए हथियार के दुरुपयोग के आरोप तय किए। वह वर्तमान में एफबीआई की ‘मोस्ट वॉन्टेड’ सूची में शामिल है। अमेरिका ने सूचना देने वाले को 50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 42 लाख रुपये) तक का इनाम देने की घोषणा की है।
न्यूजर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा को पत्र लिखा और फोन कर हामिद के शीघ्र प्रत्यर्पण में सहयोग की अपील की। गवर्नर ने इसे “नृशंस अपराध” करार देते हुए कहा कि यह पूरे न्यू जर्सी राज्य को स्तब्ध कर देने वाली घटना थी।
एफबीआई और बर्लिंगटन काउंटी अभियोजक कार्यालय का कहना है कि हामिद के खिलाफ ठोस सबूत मौजूद हैं और उसकी गिरफ्तारी एवं प्रत्यर्पण ही न्याय सुनिश्चित कर सकेगा। आम जनता से अपील की गई है कि यदि किसी के पास हामिद के ठिकाने या उससे जुड़ी विश्वसनीय जानकारी हो, तो नजदीकी अमेरिकी दूतावास या एफबीआई से संपर्क करें। जानकारी देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
