बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने बेंगलुरु में एक अंतर्राज्यीय लाल चंदन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में कुल 1,143 किलो लाल चंदन और 3 लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई हैं, जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसके बाकी साथी अभी फरार हैं।
पुलिस के मुताबिक, यह मामला 7 नवंबर को तब सामने आया जब हुलिमावु थाने में भटमिधार ने शिकायत दर्ज कराई कि बन्नेरघट्टा मुख्य सड़क पर गोत्तिगेरे झील के पास एक कार संदिग्ध रूप से खड़ी है। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अवैध रूप से लाल चंदन बेचता है। मौके से 95 किलो लाल चंदन और एक कार बरामद हुई।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने कई जगह छापेमारी की। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह और उसके साथी आंध्र प्रदेश के कडपा जिले से सस्ते लाल चंदन खरीदते थे और तमिलनाडु व कर्नाटक में ऊँचे दामों पर बेचते थे। इन छापेमारी के दौरान कुल 1,143 किलो लाल चंदन और 3 लग्जरी गाड़ियां जब्त की गईं।
पुलिस ने आरोपी को 8 नवंबर को 20 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, और 26 नवंबर को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। फरार साथियों की तलाश और मामले की जांच अभी जारी है।
इस कार्रवाई में DCP एम. नारायण (IPS) के मार्गदर्शन में ACP के. एम. सतीश और हुलिमावु थानेदार बी. जी. कुमारस्वामी की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कर्नाटक पुलिस ने इस सफलता को अंतर्राज्यीय तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के रूप में बताया है और कहा है कि अवैध लाल चंदन तस्करी पर निगरानी जारी रहेगी।
