नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हाल ही में भारत दौरा पूरा हुआ है। इसके बाद अब चर्चा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की नए साल यानी 2026 की शुरुआत में नई दिल्ली का दौरा कर सकते हैं।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की की भारत यात्रा की तारीखों पर अभी बातचीत चल रही है। इस दौरे का समय और दायरा कई कारकों पर निर्भर करेगा, जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति योजना की दिशा, युद्ध के मैदान में घटनाक्रम और यूक्रेन की घरेलू राजनीति।
इतिहास की बात करें तो यूक्रेन के राष्ट्रपति अब तक केवल तीन बार भारत आए हैं: 1992, 2002 और 2012 में।
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अधिकारी जेलेंस्की के भरोसेमंद चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री येरमाक से संपर्क में थे, जिन्होंने हाल ही में भ्रष्टाचार घोटाले के कारण इस्तीफा दे दिया है। अब नई दिल्ली जेलेंस्की के कार्यालय में नए अधिकारियों से संपर्क कर रही है ताकि बातचीत को आगे बढ़ाया जा सके और यात्रा की सुविधाजनक तारीख तय की जा सके।
पुतिन के भारत दौरे के दौरान यूरोपीय देशों की कड़ी निगाह रही, जिन्होंने भारत से मॉस्को पर युद्ध समाप्त करने के लिए दबाव बनाने की अपील की। भारत ने बार-बार स्पष्ट किया है कि वह बातचीत और कूटनीति के माध्यम से शांति चाहता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत तटस्थ नहीं है, भारत शांति के पक्ष में है।”
फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से भारत पुतिन और जेलेंस्की दोनों के संपर्क में रहा है। पीएम मोदी ने जेलेंस्की से कम से कम आठ बार फोन पर बात की है और दोनों नेता कम से कम चार बार आमने-सामने भी मिल चुके हैं। उनकी सबसे हालिया बातचीत 30 अगस्त को शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान तियानजिन, चीन में हुई थी।
