मुंबई: संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ में चौधरी असलम का किरदार निभाने पर शहीद चौधरी असलम की पत्नी नोरीन ने आपत्ति जताई है। फिल्म निर्देशक आदित्य धर की इस फिल्म में पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ भारत की लड़ाई, खासकर कराची के ल्यारी गैंग्स के खिलाफ लड़ाई की सेमी-फिक्शनल कहानी दिखाई गई है।
फिल्म के ट्रेलर में असलम का किरदार शैतान और जिन्न के बच्चे के रूप में दर्शाया गया है, जिससे नोरीन ने ऐतराज किया। उन्होंने कहा, “हम मुसलमान हैं और ऐसे शब्द न सिर्फ असलम बल्कि उनकी मां के लिए भी बेइज्जती वाले हैं। अगर मुझे फिल्म में अपने पति को गलत तरीके से दिखाया गया है या उनके खिलाफ कोई प्रोपेगैंडा हुआ है तो मैं कानूनी कदम उठाऊंगी।”
चौधरी असलम का असली जीवन भी साहस और समर्पण से भरा था। 1963 में जन्मे असलम 1980 के दशक में सिंध पुलिस में ASI बने और 2000 के दशक में कराची टाउनशिप में ल्यारी टास्क फ़ोर्स के नेता के रूप में बड़े गैंगस्टर्स को खत्म करने में योगदान दिया। 2014 में उन्हें तालिबान के पाकिस्तानी ग्रुप TTP ने हत्या कर दी थी।
फिल्म में संजय दत्त असलम का रोल निभा रहे हैं, जबकि रणवीर सिंह एक इंडियन जासूस की भूमिका में हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने भारत में 99 करोड़ की नेट कमाई दर्ज की है और दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
