दिल्ली। दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 से स्पाइसजेट की दिल्ली-अहमदाबाद उड़ान संख्या एसजी 8193 पहले 6 घंटे डिले होने के बाद रविवार सुबह 4:00 बजे कैंसिल कर दी गई। फ्लाइट के डिले और कैंसिल होने के बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों में भारी हंगामा देखने को मिला।
यात्रियों के अनुसार, उनकी फ्लाइट रात 10:00 बजे की थी, जिसे पहले 2:00 बजे और फिर 4:00 बजे तक रीशेड्यूल किया गया। इस दौरान यात्रियों को फ्लाइट के अंदर ही बैठाकर रखा गया, लेकिन अंततः फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। एयरलाइन की तरफ से ना कोई वैकल्पिक उड़ान उपलब्ध कराई गई, ना ही अकॉमोडेशन या रिफंड की स्पष्ट जानकारी दी गई।
स्पाइसजेट ने ट्वीट कर बताया:
“प्रिय ग्राहक (PNR: DHMGKK): दिल्ली में खराब मौसम के कारण, आपकी स्पाइसजेट की दिल्ली-अहमदाबाद उड़ान एसजी 8193 दिनांक 18 दिसंबर 2025 को रद्द कर दी गई है। असुविधा के लिए हमें खेद है। आप वैकल्पिक उड़ान की बुकिंग https://spicejet.com/SPICEJ/cd
पर कर सकते हैं।”
भारी धुंध और कम दृश्यता के चलते कई जगहों पर हवाई संचालन प्रभावित हुआ। भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे उत्तर प्रदेश के आगरा, बरेली, सहारनपुर और गोरखपुर में विजिबिलिटी 0-0 रही।
- लखनऊ में दृश्यता 100 रही।
- पंजाब के अंबाला, अमृतसर, भटिंडा, लुधियाना और आदमपुर में विजिबिलिटी 0 दर्ज की गई।
- दिल्ली के सफदरजंग में 0 और पालम में 50 रही।
- हरियाणा के अंबाला में 0 और चंडीगढ़ में 200 मापी गई।
- मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और मणिपुर में भी दृश्यता बेहद कम रही।
इस मौसम के कारण हवाई उड़ानों का समय और संचालन प्रभावित हुआ और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
