मुंबई। फिल्म धुरंधर से चर्चा में आए अभिनेता दानिश पंडोर ने हाल ही में अपना 38वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री आहाना कुमरा ने सोशल मीडिया पर उन्हें खास अंदाज में बधाई दी, जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
धुरंधर में उजैर बलोच का किरदार निभाने वाले दानिश पंडोर ने इस साल खूब सुर्खियां बटोरीं। जन्मदिन के मौके पर आहाना कुमरा ने दानिश के साथ छुट्टियों और पार्टियों की कई तस्वीरें साझा कीं और एक भावुक नोट लिखा। आहाना ने लिखा,
“मेरे जानने वाले सबसे प्यारे लड़के को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करती हूं कि आपके दिल की हर इच्छा पूरी हो। जीवन आपको ढेर सारा प्यार, सफलता और खुशियां दे। आपका साल शानदार हो, डैनी बॉय।”
यह पहली बार नहीं है जब आहाना ने दानिश के लिए ऐसा पोस्ट किया हो। धुरंधर की रिलीज के दौरान भी उन्होंने सेट से जन्मदिन की तस्वीरें साझा की थीं और फिल्म के साथ-साथ दानिश के अभिनय की जमकर तारीफ की थी। उस पोस्ट में उन्होंने रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और अन्य कलाकारों की भी सराहना की थी।
तस्वीरों और आहाना के कैप्शन को देखकर फैन्स दोनों के रिलेशनशिप में होने का अंदाजा लगा रहे हैं। हालांकि, दानिश पंडोर और आहाना कुमरा की ओर से अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह भी संभव है कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हों।
दानिश पंडोर धुरंधर से पहले फिल्म छावा और नेटफ्लिक्स सीरीज़ सेक्रेड गेम्स में नजर आ चुके हैं। वहीं, आहाना कुमरा लिपस्टिक अंडर माय बुर्का, इंडिया लॉकडाउन, कॉल माय एजेंट: बॉलीवुड और इनसाइड एज जैसी फिल्मों और वेब सीरीज़ का हिस्सा रही हैं। दोनों ने टीवी सीरीज़ एजेंट राघव – क्राइम ब्रांच में भी साथ काम किया था।
फिलहाल, दानिश का जन्मदिन और आहाना का पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
