पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर इन दिनों अफ्रीकी देश लीबिया के दौरे पर हैं। इस दौरान लीबिया के साथ लगभग 4 अरब डॉलर के हथियार सौदे की खबरों ने अंतरराष्ट्रीय हलकों में हलचल पैदा कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, लीबिया के सैन्य अधिकारियों से बातचीत के दौरान आसिम मुनीर ने पाकिस्तान के रक्षा उद्योग की जमकर तारीफ की। उन्होंने दावा किया कि हालिया भारत-पाक टकराव में पाकिस्तान ने लगभग 90 प्रतिशत हथियार स्वदेशी तकनीक से तैयार किए थे। इसके साथ ही उन्होंने लीबिया को हर तरह की सैन्य तकनीक उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
इस मुलाकात के दौरान मुनीर ने खुद को हाफिज़-ए-कुरआन बताते हुए धार्मिक आयतें भी पढ़ीं और कहा कि पाकिस्तान पर दुनिया भर के मुसलमानों को एकजुट करने की जिम्मेदारी है। उन्होंने इसे अल्लाह के रास्ते पर चलने का मिशन करार दिया और सैन्य ताकत बढ़ाने को धार्मिक कर्तव्य से जोड़ने की कोशिश की।
आसिम मुनीर के इस बयान पर पाकिस्तान के अंदर ही तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस्लामिक पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फ़ज़्लुर्रहमान ने उनके बयानों को चुनौती देते हुए पूछा कि यदि वे खुद को सच्चा मुसलमान मानते हैं, तो फिर पाकिस्तान अफगानिस्तान जैसे मुस्लिम देश पर हमले कैसे कर सकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि पाकिस्तान काबुल पर हमले को जायज ठहराता है, तो फिर भारत अगर मुरीदके और बहावलपुर में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करता है, तो उसमें गलत क्या है।
विदेश दौरों और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सक्रियता के बावजूद आसिम मुनीर की असली चुनौती देश के भीतर ही खड़ी हो रही है। रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को सरकार और सेना नेतृत्व के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का आदेश दे दिया है।
PTI नेता जगह-जगह जाकर समर्थन जुटा रहे हैं और साफ कह रहे हैं कि वे फौज की धमकियों से नहीं डरेंगे। उनका कहना है कि जब तक आसिम मुनीर को हटाया नहीं जाता, आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं शहबाज शरीफ सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए घोषणा की है कि अगले साल फरवरी तक इमरान खान को जेल में किसी से मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस तरह लीबिया में हुए हथियार सौदे और धार्मिक बयानों से जहां आसिम मुनीर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में हैं, वहीं पाकिस्तान के अंदर सियासी उथल-पुथल उनके लिए कहीं बड़ी परेशानी बनती जा रही है।
