मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने बड़े और चर्चित परिवार के लिए भी जाने जाते हैं। धर्मेंद्र ने दो शादियां की थीं और दोनों शादियों से उनके कुल छह बच्चे हैं। पहली शादी से उन्हें चार बच्चे हुए, जिनमें सनी देओल और बॉबी देओल शामिल हैं, जबकि दूसरी शादी से उनकी दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं।
धर्मेंद्र ने साल 1980 में धर्म परिवर्तन कर अभिनेत्री हेमा मालिनी से शादी की थी। इस शादी से उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल का जन्म 1981 में हुआ, जबकि छोटी बेटी अहाना देओल का जन्म 28 जुलाई 1985 को हुआ। अहाना आज 40 वर्ष की हैं और तीन बच्चों की मां हैं।
अहाना देओल की शादी 2 फरवरी 2014 को दिल्ली स्थित उद्यमी वैभव वोहरा से हुई थी। वैभव वोहरा इंडो–फ्रेंच चैंबर ऑफ कॉमर्स में लॉजिस्टिक्स और मैरीटाइम कमेटी के चेयरमैन हैं और एविएशन लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में साउथ एशिया के रीजनल डायरेक्टर के रूप में भी कार्यरत हैं।
अहाना देओल ने साल 2015 में अपने पहले बेटे डैरियन वोहरा को जन्म दिया। डैरियन अब 10 साल के हो चुके हैं। इसके बाद साल 2020 में अहाना जुड़वां बेटियों अस्त्रिया और आदिया की मां बनीं। दोनों बेटियां फिलहाल 5 साल की हैं। अहाना ने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया था।
फिलहाल अहाना देओल अपनी पारिवारिक जिंदगी में व्यस्त हैं और मदरहुड को पूरी तरह एन्जॉय कर रही हैं। उनके बच्चे पढ़ाई की शुरुआत कर चुके हैं।
हालांकि अहाना देओल ने फिल्मी दुनिया में लंबा करियर नहीं चुना, लेकिन उन्होंने अपनी बहन ईशा देओल की फिल्म ना तुम जानो ना हम में एक छोटा सा किरदार निभाया था। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।
