देहरादून: मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में देहरादून जिला प्रशासन शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है। परेड ग्राउंड और तिब्बती मार्केट स्थित ऑटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग के लिए जल्द ही आधुनिक ईवी मिनी बस शटल सेवा शुरू की जाएगी। इस योजना की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं और प्रशासन ने इसके लिए कार्य भी प्रारंभ कर दिया है।
ईवी शटल सेवा के अंतर्गत 13 सीटर की नई और आधुनिक इलेक्ट्रिक मिनी बसें खरीदी जाएंगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने एडॉर्न एजेंसी के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्मार्ट सिटी, एडॉर्न संस्था और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ईवी शटल बसों की खरीद प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए और उनके संचालन से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने बस स्टॉपेज, वेटिंग एरिया, चार्जिंग स्टेशन, रूट चार्ट, डिज़ाइन और पार्किंग से संबंधित कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
प्रशासन के अनुसार, ऑटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले लोगों को इन आधुनिक ईवी शटल मिनी बसों के माध्यम से निःशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी, जबकि आम जनता के लिए न्यूनतम टिकट दर तय की जाएगी। प्रथम चरण में पांच ईवी मिनी बसों की खरीद की जा रही है, जिसे भविष्य में आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा शहर को जाम से राहत दिलाने और नागरिकों को बेहतर पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देहरादून में तीन स्थानों पर ऑटोमेटेड पार्किंग का निर्माण कराया गया है। इनमें परेड ग्राउंड (111 वाहन क्षमता), तिब्बती मार्केट (132 वाहन क्षमता) और कोरोनेशन (18 वाहन क्षमता) शामिल हैं। इन पार्किंग सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए पहले ईवी सखी कैब सेवा शुरू की गई थी और अब ईवी मिनी बस शटल सेवा की शुरुआत की जा रही है।
वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा ऑटोमेटेड पार्किंग के अंतर्गत ‘फ्री सखी कैब सुविधा’ संचालित की जा रही है, जिसके तहत जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, देहरादून को नई ईवी गाड़ियां (टाटा पंच) आवंटित की गई हैं। ये वाहन पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले लोगों को नजदीकी भीड़भाड़ और व्यस्त क्षेत्रों तक निःशुल्क लाने-ले जाने की सुविधा दे रहे हैं।
ईवी शटल सेवा शुरू होने के बाद घंटाघर, सुभाष रोड, गांधी पार्क, परेड ग्राउंड सहित लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में निःशुल्क ईवी बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे शहर में यातायात दबाव कम होगा और आम जनता को सुगम, पर्यावरण अनुकूल परिवहन सुविधा मिलेगी।
वर्चुअल बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसीईओ स्मार्ट सिटी तीरथ पाल सिंह, एडॉर्न संस्था के अधिकारी विजय कुमार, सलाहकार युवराज सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
