दुनिया भर: 2025 में दुनिया भर में कुल 128 पत्रकारों और मीडिया कार्यकर्ताओं की मौत हुई। अंतरराष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (IFJ) की रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकारों को विभिन्न देशों में निशाना बनाया गया।
सबसे अधिक मौतें मध्य पूर्व और अरब देशों में हुईं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस क्षेत्र में 74 पत्रकारों की जान गई, जो कि कुल मौतों का करीब 58% है। इनमें से 56 मौतें फिलीस्तीन के गाजा युद्ध के दौरान हुईं, जब पत्रकार युद्ध की रिपोर्टिंग कर रहे थे।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि चीन में सबसे ज्यादा 143 पत्रकार जेल में हैं, जिससे पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल उठते हैं।
IFJ की रिपोर्ट विश्व स्तर पर पत्रकारों के खिलाफ बढ़ते खतरे और उनके काम की सुरक्षा के महत्व पर जोर देती है। महासंघ ने सभी देशों से अपील की है कि पत्रकारों को सुरक्षित वातावरण मुहैया कराया जाए और उन पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की जाए।
