सेबू (फिलीपींस):
फिलीपींस के सेबू शहर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिनालिव गांव में स्थित लैंडफिल साइट पर कचरे का विशाल ढेर अचानक ढह गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 38 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
पुलिस और बचाव दल ने अब तक 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। इनमें से एक महिला लैंडफिल में काम करती थी, जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
31 वर्षीय ऑफिस कर्मचारी जैलॉर्ड एंटिगुआ ने बताया कि कचरे का पहाड़ अचानक ढह गया और उनका ऑफिस पूरी तरह नष्ट हो गया। वह किसी तरह मलबे के नीचे से रेंगते हुए बाहर निकल पाए। उन्होंने कहा,
“मुझे लगा अब मैं नहीं बचूंगा। जब मैंने रोशनी देखी तो उसी तरफ रेंगने लगा। यह मेरी जिंदगी का दूसरा मौका है।”
सेबू के मेयर नेस्टर आर्काइवल ने बताया कि लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है। सभी टीमें पूरी सुरक्षा के साथ काम कर रही हैं और प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद की जा रही है।
फिलीपींस में गरीब इलाकों के पास बने कूड़े के ढेर लंबे समय से खतरा बने हुए हैं। लोग यहां कबाड़ और बचा खाना ढूंढने आते हैं।
साल 2000 में मनीला के क्वेजोन सिटी इलाके में भी कूड़े का बड़ा पहाड़ ढहने से 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
सरकार और प्रशासन सेबू हादसे में लापता लोगों को खोजने में जुटा हुआ है।
