चेन्नई:
थलपति विजय की फिल्म ‘जना नायकन’ को लेकर चल रहा सेंसर विवाद अब खत्म हो गया है। मद्रास हाई कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं की याचिका को मंजूरी देते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को तुरंत फिल्म को UA सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश दिया है।
फिल्म 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन CBFC से सर्टिफिकेट न मिलने के कारण रिलीज पर रोक लग गई थी।
कोर्ट ने 6 जनवरी को CBFC द्वारा जारी उस लेटर को रद्द कर दिया, जिसमें फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजने की बात कही गई थी। कोर्ट ने साफ कहा कि CBFC चेयरपर्सन को ऐसा करने का अधिकार नहीं था।
हाई कोर्ट ने कहा कि फिल्म के खिलाफ आई शिकायत बाद में सोची-समझी लगती है। ऐसी शिकायतों को महत्व देने से एक गलत परंपरा शुरू हो सकती है, जिसे रोका जाना जरूरी है।
कोर्ट ने निर्देश दिया कि बिना किसी और देरी के फिल्म को UA सर्टिफिकेट दिया जाए। UA सर्टिफिकेट का मतलब है कि बच्चे भी माता-पिता के साथ यह फिल्म देख सकते हैं।
फिल्म का निर्माण कर रही कंपनी KVN प्रोडक्शंस ने कोर्ट में कहा था कि सर्टिफिकेशन में बेवजह देरी की जा रही है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
अब कोर्ट के इस फैसले के बाद फिल्म ‘जना नायकन’ की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।
