मौसम विभाग (IMD) ने 31 जनवरी से उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम में पलटायमान बदलाव की चेतावनी जारी की है। दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, गुरुग्राम और गाज़ियाबाद समेत आसपास के इलाकों में 31 जनवरी से हल्की से मध्यम बारिश, बिजली-गरज और तेज हवाओं के साथ मौसम ख़राब होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर शाम और रात को बारिश के साथ तूफ़ानी हवाएं भी चल सकती हैं।
• दिल्ली में दिन की अधिकतम तापमान लगभग 18–20°C के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 8–10°C तक पहुँच सकता है। सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना है।
• IMD ने कोहरे और ठंड की वजह से वाहन चालकों और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम रिपोर्ट के अनुसार दो पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) 31 जनवरी से 3 फरवरी तक सक्रिय रहेंगे, जिससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की-मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम तथा मध्य भारत के मैदानी हिस्सों में कोहरा और बिखरी हुई हल्की बारिश देखी जा सकती है।
• हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का भी अनुमान है, जो सर्दी की मार को और बढ़ा सकता है।
• मध्य भारत, विशेषकर भोपाल सहित मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने कोहरे और धूल भरी हवाओं के साथ बारिश के संकेत दिए हैं। पूरे राज्य में अगले 2–3 दिनों तक मौसम बदलता रह सकता है।
• राजस्थान में भी 31 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
• उत्तर-पश्चिम और केंद्रीय भारत में घना कोहरा और ठंड जारी रहने की संभावना है, खासकर सुबह के समय दृश्यता प्रभावित रहेगी।
• तापमान में हल्की गिरावट और मौसम में सर्दी का असर बना रहेगा, जिससे सर्दी अधिक महसूस होगी।
✔ सुबह और रात के समय कोहरे और कम दृश्यता से सावधान रहें।
✔ बारिश-तोफ़ान के दौरान बाहरी गतिविधियों और यात्रा योजनाओं में बदलाव सोचें।
✔ ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें।
मौसम विभाग का अलर्ट दर्शाता है कि जनवरी का अंतिम सप्ताह उत्तर भारत में कोहरा, सर्दी, बारिश-बर्फबारी और तेज हवाओं के साथ मौसम का ख़ासा असर दिखा सकता है — जिससे यात्रा, विजिबिलिटी और बाहर के कामों पर असर पड़ सकता है।

