
उत्तराखण्ड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन के आवाहन पर आशाओं ने सी.एम.ओ. आफिस का घेराव कर अपनी लम्बित मांगों को लेकर नारेबाजी की तथा ए.सी.एम.ओ. डॉ. एल.डी.सेमवाल को जिला स्तर पर आशा कार्यकत्रियों की समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा। जिसमें जनपद के विभिन्न अस्पतालओं में आशा कार्यकत्रियों के साथ दुर्व्यवहार, परेशान व अपने शोषण होने जैसी बातों का उल्लेख किया है।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि यथाशीघ्र उनकी मांगों का निस्तारण किया जायें अन्यथा आन्दोलन को उग्र रुप दिया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में संगठन जिला अध्यक्ष गीता नेगी, सचिव कुसुम देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष आशा भट्ट, ममता लेखवार, लक्ष्मी रमोला, अनीता नेगी, उषा देवी, सरिता रावत सहित सैकडों आशा कार्यकत्री उपस्थित थी।