
बिहार में जदयू और भाजपा के बीच चल रहा अंतर्द्वन्द खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और गाहे-बगाहे बार-बार सामने आ ही जाता है। अब बांका से जदयू के सांसद गिरधारी यादव ने भाजपा और केंद्र की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार का विकास चाहती ही नहीं है। इस पार्टी को राज्य के लोगों से केवल वोट लेने भर से मतलब है। उन्होंने एक आनलाइन प्लेटफार्म पर यह आरोप तब लगाया, जब उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी वाली सरकार केंद्र और राज्य दोनों जगह होने के बावजूद विकास बाधित रहने के मसले पर सवाल पूछा गया था। उनके इस बयान के बाद जहां भाजपा में खलबली मची है, वहीं प्रमुख विपक्षी दल राजद को चुटकी लेने का मौका मिल गया है।जदयू के सांसद गिरधारी यादव का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसमें उन्होंने कहा है कि सरकार में हमारे सहयोगी दल भाजपा को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जब हम भाजपा के साथ नहीं थे, तब वे राज्य की 31 सीटों पर जीते। इसके बाद 2019 में बिहार से एनडीए के 39 सांसद चुने गए। इसके बावजूद केंद्र की सरकार ने बिहार के साथ न्याय नहीं किया।जदयू सांसद ने कहा कि केंद्र में सात साल से भाजपा की सरकार है, लेकिन पटना जंक्शन से दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन इस दौरान नहीं चलाई गई। उन्होंने कहा कि पटना और दिल्ली के बीच रेलवे का कितना ट्रैफिक है, यह बताने की जरूरत नहीं है। इस बाबत तत्कालीन रेल मंत्री पियूष गोयल से बात करने पर उन्होंने झूठा आश्वासन देकर टाल दिया था।राष्ट्रीय जनता दल ने जदयू सांसद का वीडियो शेयर करते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए पर सवाल उठाया है। राजद के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को साझा करते हुए कहा गया है कि यह अजीब गठबंधन की सरकार है, जिसके नेता खुद स्वीकार कर रहे हैं कि बिहार में विकास ठप पड़ा है।