
बेहतर व पारदर्शी कार्य संस्कृति बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई सालों से सचिवालय और विधानसभा में संबद्ध दूसरे विभाग के कर्मचारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने इसकी शुरआत अपने सचिवालय,आवास कार्यालय व विधानसभा के कार्यालय से की है। इसका सीधा संदेश ये है कि सचिवालय में दूसरे विभागों व मंत्रालयों में मुख्यमंत्री के आदेश मानने में हीलाहवाली न हो।
सरकारी प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सचिवालय, आवास कार्यालय कार्यलय में संबद्ध समस्त कार्मिकों व विधान सभा देहरादून कार्यालयों में विभिन्न विभागों से समय-समय पर सम्बद्ध समस्त कार्मिकों की तत्काल प्रभाव से सम्बद्धता समाप्त कर उनके मूल विभाग में वापस करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि उपरोक्त कार्यालयों में वर्तमान में कार्यरत समस्त सम्बद्ध कार्मिकों को अविलंब अपने मूल विभाग में नियमानुसार कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें। अब देखने की बात यह है कि दूसरे मंत्रालय और सचिवालय के अन्य विभाग कितनी जल्दी मुख्यमंत्री के निर्देश को अमल में ला पाते हैं।