
पौड़ी/ राज्य के जंगलों में आग लगने की घटनाएं कम होने के बजाय दिन पर दिन बढ़ रही हैं पौड़ी जिले में वनाग्नि के कारण लाखों रुपए की वन संपदा जलकर स्वाहा हो हैं। पौड़ी जनपद के श्रीनगर व कीर्तिनगर में लगातार वनाग्नि के मामले सामने आ रहे हैं। अब सोमवार को पौड़ी जिला मुख्यालय से सटे स्मृति वन में आग लग गई जंगलों में लगी ये आग रिहायशी क्षेत्रों तक पहुंच गई। जिससे कॉलोनियों में अफरा-तफरी मच गई।
वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और लोगों पर मंडरा रहे खतरे से बचाया। सुबह-सुबह 3 से 4 बजे के बीच लगी आग प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी में आरटीओ कार्यालय के पीछे स्मृति वन में सुबह सुबह 3 से 4 बजे के बीच आग लग गई कुछ ही समय में इस आग ने भीषण रुख़ अपना लिया वनाग्नि धीरे-धीरे रिहायशी इलाके की ओर बढ़ने लगी।
जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और वनाग्नि पर काबू पाया प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रणधीर सिंह ने बताया कि स्मृति वन में आग की सूचना मिलते ही आनन फानन में फायर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची वनाग्नि से आरटीओ व कोषागार, खंड कार्यालय, पीआरडी गेस्ट हाउस के साथ ही आस पास की आवासीय कॉलोनियां भी चपेट में आ सकती थी।