देहरादून, 6 जनवरी 2026 — राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से देहरादून जनपद के विभिन्न सरकारी और निजी चिकित्सा संस्थानों में आयुष्मान जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मरीजों, उनके तीमारदारों और ओपीडी में आने वाले लोगों को आयुष्मान योजना और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की जानकारियों से अवगत कराना था।
कार्यक्रम के दौरान पम्पलेट, ब्रोशर और अन्य प्रचार सामग्री वितरित की गई। अस्पतालों में आयुष्मान काउंटरों पर भी जानकारी उपलब्ध कराई गई ताकि योजना के लाभ को जनता तक पहुंचाया जा सके।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद सिंह ह्यांकी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रीना जोशी के निर्देशों के तहत यह अभियान संचालित किया गया। प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक आईईसी नवीन शुक्ला, नवीन चमोली और ABDM के प्रणव शर्मा ने राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए।
मुख्य आकर्षण में शामिल थे:
- 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए संचालित वय वंदना कार्ड की जानकारी। जिन लोगों के पास कार्ड नहीं था, उन्हें बनाने की अपील की गई ताकि जरूरत पड़ने पर योजना का लाभ मिल सके।
- सड़क हादसे में घायल हुए मरीजों के तत्काल उपचार और डेढ़ लाख रुपये तक की सुविधा के बारे में जानकारी।
- ABDM के तहत आभा आईडी, स्वास्थ्य रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन और स्कैन एंड शेयर की प्रक्रिया के लाभ।
- योजना की सार्वभौमिकता और गुणवत्ता के बारे में जानकारी, और मरीजों को भ्रमित करने वाले तत्वों से सतर्क रहने की अपील।
- सुझाव, शिकायत या किसी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर का प्रचार।
कार्यक्रम के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि जनता को आयुष्मान योजना और ABDM से जुड़ी सटीक और विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध हो, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुँच सके।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोग आयुष्मान योजना के लाभ से अवगत हो सकें।
