
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारसुगुड़ा से भारत के स्वदेशी 4G स्टैक और 97,500 से अधिक BSNL टावरों का औपचारिक उद्घाटन किया। इस नई तकनीक को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कदम देश की तकनीकी आत्मनिर्भरता और डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करने की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस उपलब्धि को पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत मिशन का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि मात्र 22 महीनों में पूरी तरह से देशी तकनीक पर आधारित 4G स्टैक विकसित किया गया है, जो देश की टेलीकॉम सेवा को नए स्तर पर ले जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि अब तक 92,000 से अधिक साइटें लगभग 2.2 करोड़ लोगों को जोड़ चुकी हैं। यह नेटवर्क लगभग 30,000 गांवों को डिजिटल रूप से जोड़ने में मदद करेगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और अवसरों में वृद्धि होगी।
झारसुगुड़ा में प्रधानमंत्री ने 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन भी किया, जो टेलीकॉम, रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण आवास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विकास का आधार होंगी।
BSNL की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर यह स्वदेशी 4G नेटवर्क देश की डिजिटल क्रांति को गति देगा और भारत को वैश्विक तकनीकी मंच पर मजबूत नेतृत्व प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्वदेशी तकनीक आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अहम कदम है, जो रोजगार, आर्थिक वृद्धि और नवाचार को बढ़ावा देगा।