
टीम इंडिया (Team India) के नए विवाहित जोड़े यानी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री इन दिनों दुबई में हैं. ये न्यूली मैरिड कपल दुबई में अपने खास पल का लुत्फ ले रहे हैं. खास बात ये है कि दुबई में ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी हैं. वो IPL 2020 खत्म होने के बाद से ही दुबई में ही हैं.
दुबई पहुंचने के बाद जब चहल ने अपने पूर्व कप्तान धोनी को याद किया तो उन्होंने इस नए जोड़े को अपने घर दावत पर बुलाया. धोनी की पत्नी साक्षी ने टीम इंडिया के नए युगल चहल और धनश्री के स्वागत का जोरदार इंतजाम किया और उनके लिए खास डिनर पार्टी बी आयोजित की.
धोनी के घर चहल मेहमान!
चहल ने सोशल मीडिया पर धोनी के दुबई वाले घर पर खुद की हुई मेहमान नवाजी की तस्वीरें भी शेयर की. पहली तस्वीर में धोनी और चहल साथ हैं जबकि दूसरी तस्वीर में धोनी की वाइफ साक्षी भी उनके साथ हैं.