उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान 24 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनकी सेवानिवृत्ति पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नैनीताल क्लब में 22 दिसंबर को विदाई समारोह रखा है। हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं का कहना है कि मुख्य न्यायाधीश बहुत ही सरल स्वभाव के हैं। 24 दिसंबर 1959 को जन्मे न्यायमूर्ति आरएस चौहान ने सात जनवरी 2021 को उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी।