
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथनानुसार “21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होने जा रहा है” जिसकी शुरुआत इस सीजन में रिकॉर्ड संख्या में पर्यटकों के देवभूमि उत्तराखंड आने से हो चुकी है।मुझे आप सभी को यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हम इसके दृष्टिगत सोशल मीडिया के माध्यम से कल से प्रदेश के विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों को “आओ चलो..घूम आते हैं, तुम्हें उत्तराखंड दिखाते हैं” वीडियो सीरीज के रूप में प्रस्तुत करने जा रहे हैं।