
उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए है। राज्य मे कोरोना संक्रमितों की संख्या मे सात गुना बढ़ोतरी को देखते हुए सीएम धामी ने नागरिकों से कोविड के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है।
कोरोना की तीसरी लहर की संभावित लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए है, कि कोरोना प्रोटोकाॅल के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही की जाए। राज्य मे कोरोना संक्रमण के बढ़ाते मामलों पर नियंत्रण के लिए सरकार ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। उत्तराखंड में राज्य प्रशासन ने 16 जनवरी तक चुनावी सभाओं और 12 वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।