गुवाहाटी।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर एक बार फिर सख्त रुख दिखाया है। बिश्वनाथ जिले में अतिक्रमणकारियों से करीब 87 एकड़ जमीन खाली कराए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने इस कार्रवाई को ब्रिटेन की मशहूर ट्रैवल कंपनी Jet2 Holidays से भी “ज्यादा सुकूनभरा” बताया है।
दरअसल, बिश्वनाथ जिले में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने निर्माणों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई के बाद सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा,
“Jet2 Holidays से बेहतर क्या हो सकता है? असम की संस्कृति और डेमोग्राफी को नष्ट करने की कोशिश करने वाले अतिक्रमणकारियों से जमीन मुक्त कराने की संतुष्टि से बढ़कर कुछ नहीं। सभी को छुट्टियों की शुभकामनाएं, सिवाय उन अतिक्रमणकारियों के, जिनसे हमने बिश्वनाथ में 87 एकड़ जमीन खाली कराई।”
Jet2 Holidays यूनाइटेड किंगडम की एक प्रमुख हॉलिडे पैकेज कंपनी है, जो ATOL-प्रोटेक्टेड टूर पैकेज उपलब्ध कराती है। इसके पैकेज में फ्लाइट, होटल और ट्रांसपोर्ट शामिल होते हैं। यह कंपनी अपनी फ्लेक्सिबल बुकिंग, कम एडवांस भुगतान और मासिक किस्तों के विकल्प के लिए जानी जाती है। Mediterranean बीच, कैनरी आइलैंड्स और सिटी ब्रेक्स के लिए इसके पैकेज काफी लोकप्रिय माने जाते हैं।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा असम में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई के पक्षधर रहे हैं। उनका साफ कहना है कि राज्य में जहां भी अवैध कब्जे पाए जाएंगे, उन्हें हटाया जाएगा। सरकार का दावा है कि इस तरह की कार्रवाइयों का उद्देश्य सरकारी जमीन को मुक्त कराना और राज्य की सांस्कृतिक व सामाजिक संरचना की रक्षा करना है।
सीएम के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की नीति को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
