जौनपुर।
जिले के जौनपुर ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी में आयोजित जिला पंचायत वार्ड-13 ख्यार्सी की बैठक में शादी, मेहंदी, मुंडन, जन्मदिन और अन्य सामाजिक आयोजनों में शराब के बढ़ते प्रचलन को लेकर चिंता जताई गई। बैठक में शामिल ग्रामीणों और पंचायत सदस्यों ने इन आयोजनों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य सविता देवी ने की। बैठक में ग्रामीणों ने शराब के दुष्प्रभाव और इसके कारण उत्पन्न सामाजिक समस्याओं पर चर्चा की। सेवानिवृत्त उप शिक्षा निदेशक चेतन नौटियाल ने बताया कि सामाजिक आयोजनों में भारी-भरकम धनराशि खर्च कर शराब पिलाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिससे सामाजिक सरोकार और युवा पीढ़ी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
- मेहंदी, शादी, मुंडन, चूड़ाकर्म और जन्मदिन जैसे आयोजनों में अंग्रेजी शराब, कच्ची शराब और बीयर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
- डीजे की आवाज़ केवल रात 12 बजे तक चलेगी।
- शादी के निमंत्रण पत्र पर मेहंदी हेतु आमंत्रण नहीं दिया जाएगा और कॉकटेल पार्टियों को पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाएगा।
- शादी समारोह में मालाओं का प्रयोग बंद रहेगा और शगुन के रूप में केवल नगद ही दिया जाएगा।
- बैठक का निर्णय न मानने वालों को सामाजिक बहिष्कार का सामना करना होगा।
इसके अलावा, बैठक में केंद्रीय विद्यालय के लिए थत्यूड़ के आसपास जमीन उपलब्ध कराने पर भी सहमति बनी।
बैठक में ग्राम प्रधान गीता देवी, दीक्षा लेखवार, मंजीता देवी, निकिता देवी, पूनम, ममता देवी, सूर्य सिंह पंवार, रिजमोहन रांगड़, अनिल रांगड़ और अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।
यह निर्णय ग्रामीण समाज में शराब के दुष्प्रभाव को कम करने और सामाजिक आयोजनों को सरल और सुरक्षित बनाने के प्रयास के रूप में लिया गया है।
