
दीपावली की रौनक धीरे-धीरे बाजारों में उतरने लगी है। सजे हुए बाजार, जगमगाती दुकानें और खरीदारी में जुटे लोग — हर तरफ त्योहारों की चहल-पहल है। इसी भीड़भाड़ को सुव्यवस्थित रखने और किसी भी अनहोनी से बचाव के लिए पुलिस ने कमर कस ली है।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर इस बार त्योहारों के दौरान पुलिसकर्मी अलर्ट मोड में रहेंगे। बाजारों, धार्मिक स्थलों और महोत्सव स्थलों पर पैदल गश्त, सीसीटीवी निगरानी, और संवेदनशील स्थानों पर विशेष बल की तैनाती की गई है।
त्योहारों के दौरान असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बाजारों में सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
बुधवार को एसएसपी ने खुद परेड ग्राउंड, प्रमुख बाजार क्षेत्रों और पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा:
“जनता को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल देना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी वाहन को परेड ग्राउंड के आसपास अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी वाहन तय पार्किंग में ही लगें।”
दशहरे पर रावण दहन के बाद एक साथ भारी भीड़ बाहर निकलती है, जिससे भगदड़ का खतरा बना रहता है। इसके लिए पुलिस ने निकासी मार्गों से ठेले-खोमचे हटवाने और खुला रास्ता बनाए रखने के आदेश दिए हैं।
धनतेरस, छोटी दीपावली और दीपावली के दिन पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई है:
- पुलिस लाइन, एसएसपी कार्यालय और कोर्ट से भी बल तैनात किया जाएगा
- थानों और पीएसी फोर्स के साथ 1/3 बल पैदल पेट्रोलिंग पर रहेगा
- संवेदनशील क्षेत्रों में नाके और चेकिंग अभियान तेज होंगे
- यातायात में बदलाव, नो पार्किंग पर सख्ती
परेड ग्राउंड और आसपास के इलाके को जीरो जोन घोषित कर दिया गया है। यातायात को दूसरे रास्तों से डायवर्ट किया गया है। नो पार्किंग क्षेत्र में गाड़ी खड़ी करने पर ₹1200 जुर्माना और टोइंग की कार्रवाई होगी।
पार्किंग के लिए व्यवस्था इस प्रकार है:
- रायपुर और सहस्रधारा रोड से आने वाले वाहन काबुल हाउस और मंगला इंटर कॉलेज में पार्क होंगे
- अन्य मुख्य मार्गों से आने वाले वाहन रेंजर्स ग्राउंड में पार्क किए जाएंगे
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें, नियमों का पालन करें और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का उद्देश्य है कि हर नागरिक निडर होकर त्योहार मना सके।