
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम सितारों में शुमार बॉबी देओल एक बार फिर इंटरनेट पर छाए हुए हैं — और इस बार किसी नई फिल्म से नहीं, बल्कि 28 साल पुराने एक गाने की वापसी ने उन्हें फिर से ट्रेंड में ला दिया है।
बात हो रही है साल 1997 में आई उनकी थ्रिलर फिल्म ‘गुप्त: द हिडन ट्रुथ’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘दुनिया हसीनों का मेला’ की, जो इन दिनों फिर से हर प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रहा है। वजह? Netflix की नई सीरीज़ ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के क्लाइमैक्स में इस गाने को ओरिजिनल फॉर्म में पेश किया गया है — न रीमिक्स, न रीक्रिएशन — वही पुराना चार्म, वही देओल स्वैग!
गाने की वापसी ने जगा दी पुरानी यादें
90 के दशक के इस पार्टी सॉन्ग ने उस दौर में क्लब्स और एफएम रेडियो पर कब्जा जमा लिया था। अब 2025 में, यही गाना Gen-Z ऑडियंस की पार्टी प्लेलिस्ट में शामिल हो गया है। 5 मिलियन से ज़्यादा यूट्यूब व्यूज़ और स्पॉटिफाई ट्रेंड्स इस बात की गवाही दे रहे हैं कि क्लासिक कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होते।
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में खास अंदाज़ में पेश
सीरीज़ में बॉबी देओल ने एक फिक्शनल बॉलीवुड सुपरस्टार अजय तलवार का किरदार निभाया है। इस गाने को उस दौर की यादों के रूप में दिखाया गया है जब उनका किरदार टॉप पर था। खास बात ये रही कि गाने में अब बैकग्राउंड में नजर आती हैं मोना सिंह, जो शो में उनकी मां बनी हैं — यह बदलाव दर्शकों के लिए इमोशनल सरप्राइज रहा।
सोशल मीडिया पर रिएक्शन: ‘देओल इज़ बैक!’
ट्विटर, इंस्टाग्राम और रील्स पर इस गाने की वापसी को लेकर ज़बरदस्त उत्साह है।
- एक यूजर ने लिखा – “बॉबी देओल का पुराना स्वैग, नया असर!”
दूसरे ने कहा – “अब Gen-Z को पता चलेगा असली पार्टी सॉन्ग क्या होता है!”
बॉबी देओल का चार्म आज भी कायम
चाहे ‘गुप्त’ का सस्पेंस हो या ‘दुनिया हसीनों का मेला’ का ग्रूव — बॉबी देओल आज भी उसी करिश्मे के साथ लोगों के दिलों में बसते हैं। इस गाने की वापसी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टाइल, म्यूजिक और स्टारडम का असली मिक्स बॉबी ही लाते हैं।