
डीएवी पीजी कालेज में स्नातक प्रथम वर्ष बीए, बीएससी व बीकाम की तीसरी कटआफ लिस्ट कालेज की वेबसाइट www.davpgcollege.in पर शुक्रवार को जारी की गई। कालेज के मीडिया प्रभारी डा. हरिओम शंकर ने बताया कि तीसरी लिस्ट में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं शनिवार और रविवार को आनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। निर्धारित दाखिला फीस भी आनलाइन ही जमा की जाएगी। रविवार को दिनभर कालेज का दाखिला पोर्टल खुला रहेगा।
बीए प्रथम वर्ष
सामान्य: 71.60 फीसद
ओबीसी: 68.40 फीसद
एससी : 62.40 फीसद
एसटी: 71.40 फीसद
बीएससी प्रथम (पीसीएम)
सामान्य: 79.80 फीसद
ओबीसी : 78.60 फीसद
एससी : 66.00 फीसद
एसटी: 76.60 फीसद
बीएससी प्रथम (पीएमएस)
सामान्य: 72.60
ओबीसी: सीट नहीं
एससी: सीट नहीं
एसटी: सीट नहीं
बीएससी प्रथम (सीबीजेड)
सामान्य : 74.20, फीसद
ओबीसी: 72.80 फीसद
एससी: 64.20 फीसद
एसटी: 71.00 फीसद
बीकाम प्रथम वर्ष
सामान्य: 74.20 फीसद
ओबीसी: 61.00 फीसद
एससी: 44.20 फीसद
एसटी: 55.00
फीसदहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक स्नातक और स्नातकोत्तर के कई सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं। इससे छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) की डीबीएस कालेज इकाई अध्यक्ष अरुण टम्टा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने कुलपति को संबोधित ज्ञापन प्राचार्य डा. वीसी पांडे को सौंपा। उन्होंने कहा कि अभी तक बीए, बीएससी, एमएम, एमएससी के विभिन्न सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। जिससे सैंकड़ों छात्र-छात्राएं आगे की कक्षाओं में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं। छात्रों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इससे वह आगे की कक्षाओं की ठीक ढंग से तैयारी भी नहीं कर पा रहे हैं।