उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भजन गायक दीपक कुमार पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। एक जनवरी की तड़के थानों मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर हथियारों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में गायक की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया है।
पीड़ित दीपक कुमार की तहरीर के अनुसार, घटना 31 दिसंबर की देर रात करीब तीन बजे की है। वह टिहरी में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद अपनी स्कोडा कार से थानों मार्ग होते हुए देहरादून लौट रहे थे। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया और हथियारों व डंडों से हमला शुरू कर दिया।
दीपक कुमार ने बताया कि हमलावरों के पास घातक हथियार थे। बदमाशों ने कार की लाइटें, शीशे और बॉडी को बुरी तरह तोड़ दिया। इस हमले में उनकी कार को लगभग 80 से 90 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित के अनुसार, बदमाशों ने कई किलोमीटर तक उनका पीछा भी किया, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला और किसी तरह अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से दो नाबालिग हैं। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और हमले के कारणों की जांच की जा रही है।
भजन गायक दीपक कुमार ने कहा,
“मुझ पर जानलेवा हमला किया गया। बदमाशों ने मेरी गाड़ी पूरी तरह डैमेज कर दी और कई किलोमीटर तक मेरा पीछा किया। अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसी घटना न हो।”
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
