उत्तर भारत इन दिनों घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के नौ जिलों में रेड अलर्ट और 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा में कोहरे के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, बरेली, बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच, श्रावस्ती, प्रयागराज, भदोही, वाराणसी और मिर्जापुर में बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इन इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात पर गंभीर असर पड़ सकता है।
मुरादाबाद, रामपुर, लखीमपुर-खीरी, पीलीभीत, सीतापुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा, संत कबीर नगर, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, जौनपुर, चंदौली और कौशांबी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां दृश्यता 200 से 50 मीटर के बीच रह सकती है।
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 234 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में है। हालांकि यह एक दिन पहले के 271 और मंगलवार के 412 के मुकाबले बेहतर स्थिति मानी जा रही है। लोधी रोड, आईआईटी-दिल्ली और आईजीआई एयरपोर्ट जैसे कुछ केंद्रों पर एक्यूआई 200 से नीचे मध्यम श्रेणी में रहा, जबकि जहांगीरपुरी और बवाना में स्तर 300 से ऊपर पहुंच गया।
विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली में प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदान वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन का है, जिसका हिस्सा करीब 18.5 प्रतिशत रहा।
पंजाब और हरियाणा में भीषण ठंड का दौर जारी है। फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इन दोनों राज्यों में सबसे कम रहा। अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा और गुरदासपुर सहित कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि कम दृश्यता को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहन चलाते समय फॉग लाइट और लो-बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें तथा मौसम से जुड़ी अपडेट पर नजर बनाए रखें। आने वाले कुछ दिनों तक घने कोहरे और ठंड से राहत मिलने की संभावना कम ही है।
