
दून अस्पताल की एसोसिएट प्रोफेसर को अल्मोड़ा मेडिकल कालेज से संबद्ध करने को लेकर उठे विवाद के बाद सरकार के आदेशों पर शुरू जांच सोमवार से गति पकड़ेगी। माना जा रहा है कि जांच अधिकारी अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार इस संबंध में दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर सकती हैं।गुरुवार को शासन ने राजकीय दून मेडिकल कालेज में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर तैनात डा निधि उनियाल को अचानक अल्मोड़ा मेडिकल कालेज से संबद्ध कर दिया था। मामले ने तूल तब पकड़ा जब डा निधि उनियाल ने सचिव स्वास्थ्य की पत्नी पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया। यह भी आरोप लगाया कि उनका तबादला इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने सचिव की पत्नी से माफी नहीं मांगी। यह मामला इंटरनेट मीडिया में बहुत तेजी से उछला।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस संबंध में जानकारी दी तो उन्होंने संबद्धता आदेश निरस्त करने के साथ ही मामले की जांच की जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को सौंपी। बीते शुक्रवार उन्हें जांच अधिकारी नामित करने के आदेश भी जारी कर दिए गए। शनिवार व रविवार को अवकाश होने के कारण जांच शुरू नहीं हो पाई। माना जा रहा है कि सोमवार को जांच अधिकारी दोनों पक्षों को बयान ले सकती हैं।
कोरोना संक्रमण से राहत भरी खबर है। राज्य के सात जिलों में अब सक्रिय मामले इकाई की संख्या में हैं, जबकि तीन जिलों में यह संख्या दहाई में है। पिथौरागढ़ में फिलहाल कोई सक्रिय मामला नहीं है। हरिद्वार एकमात्र ऐसा जिला है, जहां सक्रिय मामले 100 से ऊपर हैं। इधर, रविवार को राज्य में सात नए मामले मिले। वहीं, 11 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। संक्रमण दर 0.52 प्रतिशत रही।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब में 1342 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 1335 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में चार व देहरादून में तीन लोग संक्रमित मिले हैं। शेष 11 जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर, राज्य से 655 सैंपल जांच को भेजे गए हैं।