
हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय बादशाही थौल परिसर में बनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ लाखीराम डंगवाल को शिक्षक दिवस पर अंतरराष्ट्रीय ओएसिस वर्ड रिकार्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आन लाइन दिया गया है। विश्व के जाने माने ओएसिस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के द्वारा वर्चुअली पुरस्कार प्रदान किया गया, इस समूह के पूरे विश्व में लगभग 30 शिक्षण संस्थान हैं जो प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक विद्यमान हैं भारत में इस समूह का कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है , यह समूह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिक से उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों/ प्राध्यापकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान हेतु चयन करता है, डा लाखीराम डंगवाल को उत्कृष्ट कार्यों के लिए चयनित कर शिक्षक दिवस पर यह पुरस्कार दिया गया। स्मरण रहे डा लाखीराम डंगवाल को अब तक कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया है ।