जयपुर | 3 नवंबर 2025:
राजस्थान की राजधानी जयपुर सोमवार को एक भयावह सड़क हादसे का गवाह बनी। हरमाड़ा थाना इलाके के लोहामंडी रोड (सीकर रोड) पर एक तेज रफ्तार डंपर ने नियंत्रण खो दिया और सड़क पर दौड़ते कई वाहनों को रौंद डाला। हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डंपर सीकर रोड से जयपुर की ओर आ रहा था। अचानक ब्रेक फेल होने या चालक के नशे में होने के कारण उसने सामने चल रहे वाहनों को टक्कर मारनी शुरू कर दी।
करीब आधा किलोमीटर तक डंपर बेकाबू होकर दौड़ा और जो भी सामने आया उसे कुचलता चला गया। सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। कई गाड़ियाँ पलट गईं और कुछ लोग डंपर के नीचे फँस गए।
सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस, SDRF, और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुँचीं। क्रेन और जेसीबी की मदद से डंपर को हटाया गया और घायलों को बाहर निकाला गया।
एसएमएस अस्पताल और कांटा अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने हादसे के कुछ घंटे बाद ही डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में यह शक जताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था।
CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि डंपर कई वाहनों को टक्कर मारते हुए तेजी से भाग रहा था। फिलहाल ड्राइवर से पूछताछ जारी है और वाहन को जब्त कर लिया गया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा —
“जयपुर में हुए इस भीषण सड़क हादसे में अनेक लोगों की मौत अत्यंत दुखद है। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि घायलों के उपचार में कोई कमी न रहे और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता दी जाए।”
सिर्फ एक दिन पहले ही 2 नवंबर को जोधपुर के फलोदी इलाके में भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं से राज्य में सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
