देहरादून, 18 नवंबर 2025 — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक में राज्य के विकास कार्यों की प्रगति, जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण, प्रशासनिक सुधार और पर्यटन की तैयारियों पर विशेष चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर सफल कार्यक्रमों के लिए अधिकारियों को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने के विज़न पर जोर दिया।
उन्होंने ‘एक जिला, एक मेला’ अभियान के महत्व को रेखांकित किया और निर्देश दिए कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने वाले मेलों का पर्यावरण-सम्मत और भव्य आयोजन सुनिश्चित किया जाए। अभियान के अंतर्गत चयनित मेलों को राजकीय मेला घोषित किया जाएगा, जिससे उन्हें विशेष संरक्षण, वित्तीय सहायता और प्रचार-प्रसार का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक ब्लॉक में एक गाँव को “आध्यात्मिक गाँव” के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा। इन गाँवों में योग प्रशिक्षण केंद्र, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सुविधा, ध्यान और मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम स्थापित किए जाएंगे।
इसके अलावा वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत चिन्हित गांवों में होमस्टे, स्वरोजगार, कृषि, उद्यानिकी और सौर ऊर्जा से जुड़ी गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने चार धाम यात्रा और बारहमासी पर्यटन की तैयारियों को तेज करने के निर्देश दिए। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में होटलों और होमस्टे संचालकों के साथ समन्वय स्थापित करने, यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएँ उपलब्ध कराने और केएमवीएन एवं जीएमवीएन के माध्यम से विशेष छूट पैकेज लागू करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एवं आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए जिला स्तर पर नियमित निरीक्षण अभियान चलाने और सीसीटीवी कैमरों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी उपलब्धता, बेसहारा पशुओं का प्रबंधन, बागवानी, भूमि अतिक्रमण और सड़क सुधार कार्यों पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री ने राज्य की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने और यातायात जाम की समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने पर भी बल दिया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सीएम हेल्पलाइन, बीडीसी बैठक, तहसील दिवस और जनसुनवाई चौपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, अपर पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना एवं सुरक्षा) अभिनव कुमार, कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
