
विकास खण्ड प्रतापनगर के अर्न्तगत ग्राम पडसूत में बुजुर्ग महिलाओं की चलने फिरने की असमर्थता को देखते हुए कोविड-19 के पहले टीके जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रमिला उनियाल के प्रयास से गांव में ही टीके की सुविधा करवायी गयी जिससे गांव के लोगों ने उनकी प्रशंसा करते हुए स्वास्थ्य टीम का भी धन्यवाद किया । स्वास्थ्य टीम में डॉ0 कुलभूषण त्यागी, ब्लाक काडिनेटर पूर्णा देवी व स्टाफ नर्स किरन मौजद थे। इस अवसर पर प्रतापनगर के क्षेत्र भ्रमण पर निकले भाजपा नेता व पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर, भाजपा जिला सह-संयोजक व पूर्व प्रधान देवेन्द्र उनियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बौर गांव मान सिंह राणा, भाजपा नेता बचन सिंह थलवाल, जितेन्द्र उनियाल आदि उपस्थित थे ।