
संकुल स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता संकुल चाका के दो दिवसीय समारोह का का आज विधिवत रूप से समापन हो गया है समारोह के उद्घाटन तथा समापन के मुख्य अतिथि श्रीमान धन सिंह सजवाण जी ने आज चयनित छात्र/छात्राओं को पुरुस्कार वितरित किए, उन्होंने सभी चयनित बच्चों को बधाई भी दी तथा जीवन में खेलों के महत्व को भी समझाया। उन्होंने अपने स्तर से संकुल चाका के सभी चयनित बच्चों को पुरुस्कार तथा ब्लॉक स्तर तक प्रतिभाग करने के लिए आने/जाने की सुविधा भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सभी शिक्षक उनका हार्दिक आभार प्रकट करते हैं। यह प्रतियोगिता श्री देवेंद्र नेगी जी संकुल समन्वयक चाका/ मणगांव के निर्देशन में हुई। जिसमें खेल समन्वयक संकुल चाका श्री जगत सिंह असवाल तथा प्रभारी श्री सुधीर बिजल्वाण जी तथा श्री प्रभुदयाल चौधरी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज चाका, श्री मनोहर चौहान पूर्व संकुल समन्वयक चाका, श्रीमती फातिमा नजार खान,श्री वीरपाल अस्वाल, श्री जगपाल जी, श्रीमती अनीता सजवाण, श्री रघुनाथ असवाल, श्री अरविंद चौधरी, श्री आशीष जी, कुमारी नीलम पवार, श्री परमेश बिजल्वाण आदि शिक्षक/शिक्षिकाओं की कार्यकुशलता से दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ।