शुभ मुहूर्त नहीं होने के कारण अगले माह तक भले ही शहर में विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्यों की रौनक नजर न आए, मगर सराफा बाजार अभी से गुलजार हो गया है। वजह है सोने के भाव में आई गिरावट। इसका फायदा उठाने के लिए जिनके घर में भविष्य में शादी जैसे समारोह होने हैं, उन्होंने ज्वेलरी बुक करानी शुरू कर दी है। इससे सराफा कारोबारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। बीते डेढ़ माह से 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ज्वेलरी बनवाने के लिए लोग 22 कैरेट सोना खरीदते हैं। इसके भाव में कमी की बात करें तो फरवरी से अब तक इसमें 3700 रुपये से ज्यादा की कमी आ चुकी है। एक फरवरी को दून में सोने (22 कैरेट) का भाव 46560 रुपये प्रति दस ग्राम था। सोमवार यानी 22 मार्च को यह भाव 42800 रुपये पर आ गया।
इसी गिरावट का फायदा उठाने के लिए इन दिनों सराफा कारोबारियों की दुकान में ग्राहकों की भीड़ लग रही है। इनमें उनकी संख्या ज्यादा है, जिनके यहां आगामी दो-तीन माह में विवाह जैसे समारोह होने वाले हैं। इसके अलावा शादी समारोह में बतौर उपहार देने के लिए भी लोग इस समय ज्वेलरी की खरीद कर रहे हैं। इस बाबत दून सर्राफा मंडल के अध्यक्ष सुनील मेसोन का कहना है कि ज्वेलरी खरीदने के लिए यह अच्छा मौका है, जिनके घर में एक-दो माह बाद शादी होनी है, वह इन दिनों ज्वेलरी बुक करने आ रहे हैं। कारोबार के लिहाज से यह अच्छा है कि शादी का सीजन नहीं होने के बावजूद सराफा कारोबारियों के यहां ठीक-ठाक संख्या में ग्राहक पहुंच रहे हैं।