
चम्बा। नरेन्द्र नगर विधानसभा के ग्राम पंचायत पयालगांव कोट के 4 वार्ड सदस्यों ने उप प्रधान के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी फकोट को शिकायती पत्र भेजा है जिस पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत श्री सुखपाल सिंह विष्ट को जांच के लिए भेजा है । ग्राम पंचायत पयालगांव की बैठक आम बैठक आयोजित की गई । बैठक में सभी पक्षों से जानकारी सहायक खंड विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने ली है । उप प्रधान राकेश गुसाईं का अपना तर्क था कि विकास कार्य बाधित हो रहे हैं जबकि प्रधान उर्मिला देवी का कहना था कि विकास कार्यों की देखरेख कर रही है । जांच से संतुष्ट नहीं हो कर अब तीन वार्ड सदस्यों ने उप प्रधान राकेश गुसाईं के साथ हस्ताक्षर करके शिकायती पत्र पंचायत राज अधिकारी नरेन्द्र नगर को भेजा है । वहीं दूसरी ओर इसी ग्राम सभा के अनुसुचित बस्ती में रहने वाले एक दर्जन परिवारों ने रास्ता ठीक नहीं होने के कारण बीमार लोगों को सड़क तक लाने व स्कूली बच्चों के विद्यालयों तक जाने की परेशानियों से अबगत कराया । अनुसूचित जाति बस्ती के लोगों का रोष था कि सड़क स्वीकृत नहीं हो रही है ।