हिना खान न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि अपने स्टाइल और पर्सनैलिटी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। टेलीविजन से लेकर फिल्मों और वेब सीरीज तक अपनी मजबूत पहचान बना चुकीं हिना खान आज इंडस्ट्री की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार हैं। हाल ही में हिना अपनी कमाई को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
भारतीय टेलीविजन का जाना-पहचाना चेहरा रहीं हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत राजन शाही के सुपरहिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी। यह शो न सिर्फ उन्हें घर-घर में मशहूर करने वाला साबित हुआ, बल्कि उनकी फाइनेंशियल सक्सेस की मजबूत नींव भी बना।
हाल ही में एल्विश यादव के साथ बातचीत के दौरान हिना खान से सीधा सवाल पूछा गया कि राजन शाही का ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और एकता कपूर के शो जैसे ‘नागिन’ और ‘कसौटी जिंदगी की’—इनमें से कौन-सा शो उनके लिए ज्यादा फायदेमंद रहा। हिना ने बिना किसी झिझक के ईमानदार जवाब दिया।
हिना ने कहा,
“नागिन मैंने कम समय के लिए किया, एकता कपूर के साथ कसौटी जिंदगी की भी सिर्फ 6–7 महीने की थी। लेकिन अगर पैसों की बात करें तो निश्चित रूप से ये रिश्ता क्या कहलाता है। मैंने यह शो आठ साल तक किया है, मेरी जो भी संपत्ति है, उसका बड़ा हिस्सा इसी शो से आया है।”
उन्होंने आगे बताया कि भले ही एकता कपूर के शोज में उनका काम प्रभावशाली रहा हो, लेकिन वह प्रोजेक्ट्स कम समय के थे, जबकि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा रहा।
हिना खान को शो में निभाए गए अक्षरा सिंघानिया के आइकॉनिक किरदार के लिए आज भी याद किया जाता है। उनकी इस ईमानदारी को फैंस ने खूब सराहा और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि लंबे समय तक लगातार काम करने से टीवी एक्टर्स को भी मजबूत फाइनेंशियल स्टेबिलिटी मिलती है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ छोड़ने के बाद हिना ने खुद को सफलतापूर्वक रीइन्वेंट किया। उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस 11’ जैसे रियलिटी शोज में शानदार प्रदर्शन किया, जहां वह फर्स्ट रनर-अप रहीं। साल 2018 में उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’ से टीवी पर वापसी की और कोमोलिका के नेगेटिव रोल में अपने बोल्ड ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को चौंका दिया।
टेलीविजन के अलावा हिना खान ने ‘शिंदा शिंदा नो पापा’, ‘हैक्ड’ और ‘अनलॉक’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ और ‘नामाकूल’ में भी उनकी अदाकारी को सराहा गया।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो हिना हाल ही में अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आई थीं। हिना ने यह भी खुलासा किया कि कैंसर के कठिन दौर में उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट उनके पति रॉकी ने दिया। दोनों की बॉन्डिंग को फैंस खूब पसंद करते हैं।
13 साल तक डेट करने के बाद हिना खान और रॉकी जायसवाल ने 4 जून 2025 को शादी की थी, जिसकी तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

