
ग्राम पंचायत दाबडा मे अपने ग्रह क्षेत्र मे नरेन्द्र नगर मंडी समिति अध्यक्ष बडे भाई वीर सिंह रावत जी ने श्रमिक किसानों को , महिला समूहों को वन मंत्री एवं पूर्व कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी उपस्थिति मे किया , सम्मानित, इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री ने कृषि मंडी समिति के कृषि के प्रति किये गये कार्यो को भी सराहा गया , उन्होंने कहा- धरातल पर भी कृषि को कर दिखाने के लिए ही एक किसान के बेटे को मंडी का अध्यक्ष बनाया गया है , इस कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान दाबडा राम लाल गैरोला, ने भी अपनी ग्राम पंचायत के लिए स्थानीय विधायक से निधि स्वीकृति करवा कर ग्राम वासियों के सम्मान करने का कार्य किया, महिला समूहों मे स्थानीय कार्यकर्ता भारती सजवाण, राजेश गैरोला शास्त्री, शिव प्रसाद विजल्वाण, जोत सिंह असवाल, प्रताप सिंह गुसाई, प्रदीप विजल्वाण, जगदंबा विजल्वाण, मस्ता मूयाल, शैलेश मूयाल, दिनेश मदवाण, चैतराम कोठारी, ममता सजवाण, ,बलवीर आदि सामाजिक, एव समूहों के कृषकों को पावर विजय, आटा चक्की, गेन्ती , फावड़ा, खुरपी, स्पैरयर,इत्यादि सामाग्री से सम्मानित किया गया