
राजस्थान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को सवाई माधोपुर पहुंचे। यहां वह विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सवाईमाधोपुर की जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर जेपी नड्डा के साथ में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनियां भी मौजूद रहे। राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने अभी से प्रचार भी शुरू कर दिया है। वहीं, अन्य पार्टी के नेता भी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बना रहे हैं।
आज सवाईमाधोपुर की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।श्री जेपी नड्डा जी के साथ में राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरूण सिंह एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां भी मौजूद रहे।