तिरुवनंतपुरम। केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के परिणामों में यूडीएफ गठबंधन को भारी जीत मिली है, जिसके बाद कांग्रेस में खुशी का माहौल है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनता का आभार व्यक्त किया और आगामी विधानसभा चुनावों में इसी तरह के जनादेश की उम्मीद जताई।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्थानीय निकाय चुनावों में यूडीएफ को मिली निर्णायक जीत के लिए केरल की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती है। हमें पूरा विश्वास है कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी यूडीएफ को ऐसा ही जनादेश प्राप्त होगा।”
वहीं, राहुल गांधी ने भी X पर जनता को सैल्यूट करते हुए कहा, “केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में यूडीएफ पर भरोसा जताने के लिए जनता को सैल्यूट। यह एक निर्णायक और उत्साहवर्धक जनादेश है। ये परिणाम यूडीएफ में बढ़ते विश्वास का संकेत हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में शानदार जीत की ओर इशारा करते हैं।” उन्होंने आगे सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अब उनका ध्यान केरल के आम लोगों के साथ खड़े रहने, उनकी समस्याओं का समाधान करने और पारदर्शी, जनहितकारी प्रशासन सुनिश्चित करने पर रहेगा।
यूडीएफ की यह जीत केरल की राजनीतिक दिशा के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है और आगामी विधानसभा चुनावों में भी इसके परिणामों को लेकर उत्साह बढ़ गया है।
