मुंबई।
भारतीय सिनेमा की प्रतिभाशाली निर्देशक, लेखिका और प्रोड्यूसर किरण राव आज (7 नवंबर 2025) अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। सोशल मीडिया पर फैन्स और फिल्मी हस्तियों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने 14 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच दिया था।
किरण राव का जन्म 7 नवंबर 1973 को हैदराबाद में हुआ था। वे वाणपार्थी के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जो कभी हैदराबाद रियासत का हिस्सा था। अगर राजशाही व्यवस्था जारी रहती, तो किरण राव एक राजकुमारी होतीं। उनकी स्कूली शिक्षा कोलकाता में हुई, जहाँ उन्हें सत्यजीत रे के सिनेमा से प्रेरणा मिली। बाद में उन्होंने मुंबई के सोफिया कॉलेज से इकॉनोमिक्स में ग्रेजुएशन और दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से कम्यूनिकेशन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।
फिल्मों के प्रति अपने जुनून के चलते किरण राव ने 2001 में आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करियर की शुरुआत की। यही फिल्म उनके जीवन का अहम मोड़ बनी, जहाँ उनकी मुलाकात आमिर खान से हुई। दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हुआ, और 2005 में दोनों ने शादी कर ली।
किरण राव ने इसके बाद ‘मॉनसून वेडिंग’, ‘साथिया’ और ‘स्वदेस’ जैसी फिल्मों में भी सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया। 2011 में उन्होंने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘धोबी घाट’ बनाई, जिसे समीक्षकों ने खूब सराहा।
निर्देशन के साथ-साथ किरण ने ‘तारे ज़मीन पर’, ‘जाने तू या जाने ना’, ‘पीपली लाइव’, और ‘मुंबई डायरीज’ जैसी कई सफल फिल्मों को बतौर प्रोड्यूसर प्रोड्यूस किया।
हाल ही में उनकी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने न सिर्फ़ बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई, बल्कि कहानी, निर्देशन और महिला सशक्तिकरण के विषय पर अपनी गहरी संवेदनशीलता के लिए दुनियाभर में तारीफें बटोरीं।
जन्मदिन के मौके पर फैन्स ने सोशल मीडिया पर लिखा —
“किरण राव जैसी फिल्ममेकर आज के दौर की प्रेरणा हैं, जो सिनेमा को समाज की आवाज़ बनाती हैं।”
भारतीय सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना चुकी किरण राव आज भी अपनी संवेदनशील सोच और नारी केंद्रित दृष्टिकोण से फिल्म उद्योग को नई दिशा दे रही हैं।
