
????????????????????????????????????
विधानसभा चुनाव की दृष्टि से मैदान में उतर चुकी भाजपा ने बूथ स्तर के साथ ही ग्राम स्तर पर बैठकों का क्रम शुरू कर दिया है। पार्टी ने इसकी मानीटरिंग पर भी फोकस किया है, ताकि चुनावी रणनीति में कहीं कोई कमीबेशी न रहे। बूथ व ग्राम स्तरीय बैठकों की मानीटरिंग के लिए जिला व मंडल स्तर के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। वे प्रतिदिन होने वाली बैठकों का फोटो, वीडियो सहित ब्योरा प्रांतीय नेतृत्व को उपलब्ध कराएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इसकी पुष्टि की।चुनावी रणनीति के तहत भाजपा ने प्रदेश स्तर पर पार्टी के केंद्रीय एवं प्रांतीय नेताओं की सभाओं का सिलसिला प्रारंभ कर दिया है। बीते दो दिनों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चमोली और ऊधमसिंह नगर जिलों में सभाओं को संबोधित किया। इसी तरह अब अन्य नेताओं के कार्यक्रम भी तय किए जा रहे हैं। इस सबके बीच पार्टी ने जमीनी स्तर पर भी बूथ से लेकर गांवों, कस्बों व नगरों में बैठकों का दौर शुरू किया है।इस बीच कांग्रेस ने भी छोटी-छोटी बैठकों की इसी तरह की रणनीति अपनाई है, जिससे भाजपा नेतृत्व सतर्क हो गया है। भाजपा ने बूथ व ग्राम स्तर की बैठकों की मानीटरिंग पर ध्यान केंद्रित किया है। इससे कार्यक्रमों को लेकर पारदर्शिता तो रहेगी ही, क्षेत्रों से बेहतर फीडबैक भी मिल सकेगा।
इस क्रम में प्रांतीय नेतृत्व ने अब मंडल व जिला स्तरीय पदाधिकारियों को बैठकों की मानीटरिंग का जिम्मा सौंपा है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे बैठक के स्थान, इसमें शामिल हुए व्यक्तियों की संख्या, इसका फोटो व वीडियो भी प्रांतीय नेतृत्व को उपलब्ध कराएंगे। इस पहल से पार्टी जहां विपक्षी दलों पर प्रहार करेगी, वहीं प्रांतीय नेतृत्व के पास एकदम सही फीडबैक भी रहेगा।पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति की है। पोलिंग बूथ की मतदाता सूची के प्रत्येक पृष्ठ के लिए एक कार्यकर्त्ता को जिम्मेदारी सौंपी जाती है। उसका दायित्व उसे आवंटित पृष्ठ में अंकित मतदाताओं से निरंतर संपर्क करना है। इन्हें ही पन्ना प्रमुख कहा जाता है। इन सभी को पार्टी ने सक्रिय कर दिया है और वे अपनी मुहिम में जुट भी गए हैं। पन्ना प्रमुखों को पार्टी की रीति-नीति व नए कार्यक्रमों के अलावा केंद्र एवं प्रदेश सरकारों की उपलब्धियों की जानकारी से निरंतर लैस किया जा रहा है। इसका जिम्मा भी पार्टी पदाधिकारियों को सौंपा गया है, जो पन्ना प्रमुखों से लगातार संपर्क में रहेंगे।मदन कौशिक (प्रदेश अध्यक्ष भाजपा) का कहना है कि चुनावी दृष्टि से होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम की पार्टी मानीटरिंग करती है। इसी क्रम में बूथ व ग्राम स्तर पर हो रही बैठकों की मानीटरिंग की जा रही है। इसके लिए भी कार्यकर्त्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।