
लैंसडौन विधायक दिलीप सिंह रावत ने हरक सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, उनका कहना है कि हरक सिंह के कार्यकाल मै श्रम विभाग मैं कई अनियमितता हुई हैं लिहाजा पिछले पांच साल मैं श्रम विभाग मै किये गए कार्यों की सीबीआई से जाँच कराई जाय।
इधर पूर्व कैविनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि यदि घोटाले हूए तो सरकार को उसी समय जाँच करानी चाहिए थी, और मुझे श्रम मंत्री से हटा देना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसका मतलब स्पष्ट है कि सरकार को पता है कि कोई घोटाला नहीं हुआ है । अब जबकि नए सिरे से सरकार का गठन हो गया है, पुरानी बातों को उखाड़ना बेकार है।