
देहरादून, 11 अक्टूबर।
उत्तराखण्ड में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में की जा रही पहलों और नवाचारों को जनसामान्य तक पहुँचाने के लिए एन.आई.सी. उत्तराखण्ड ने अपनी प्रथम त्रैमासिक न्यूज़लेटर ‘द डिजिटल थ्रेड’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में आयोजित एक समारोह में न्यूज़लेटर का औपचारिक लोकार्पण किया।
मुख्य सचिव ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा,
“‘द डिजिटल थ्रेड’ केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि शासन, तकनीक और नागरिकों के बीच एक मजबूत सेतु का कार्य करेगा।”
उन्होंने उम्मीद जताई कि यह न्यूज़लेटर राज्य में चल रही डिजिटल पहलों, सफल परियोजनाओं और तकनीकी उपलब्धियों को पारदर्शी तरीके से आम जनता तक पहुँचाएगा।
इस अवसर पर राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी (एन.आई.सी.) श्री संजय गुप्ता ने कहा कि एन.आई.सी. उत्तराखण्ड राज्य में डिजिटल इंडिया मिशन को सशक्त बनाने हेतु लगातार कार्य कर रहा है और यह न्यूज़लेटर उस प्रयास का एक और महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने बताया कि ‘द डिजिटल थ्रेड’ में एन.आई.सी. की प्रमुख परियोजनाएं, तकनीकी समाधान, नवाचार, और भविष्य की योजनाएं समाहित की गई हैं, जिससे सरकारी विभागों और आम जनता को समान रूप से लाभ मिलेगा।
इस विमोचन कार्यक्रम में आई.टी. विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
- ए.एस.आई.ओ. (जिला) श्री राजीव जोशी
- संयुक्त निदेशक (आई.टी.) श्रीमती चंचल गोयल
- संयुक्त निदेशक (आई.टी.) श्रीमती शिवानी गोठी
- संयुक्त निदेशक (आई.टी.) श्री रोहित चंद्रा
- उप निदेशक (आई.टी.) सुश्री प्रीति जोशी
- उप निदेशक (आई.टी.) श्री अनुज धनगर
📰 न्यूज़लेटर में क्या है खास?
- राज्य में संचालित प्रमुख ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट्स की जानकारी
- डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की दिशा में किये गए नवाचार
- एन.आई.सी. टीम की सफल कहानियाँ और योगदान
- आगामी परियोजनाओं की झलक
उत्तराखण्ड में डिजिटल परिवर्तन को और गति देने की दिशा में ‘द डिजिटल थ्रेड’ एक उल्लेखनीय प्रयास है, जो शासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग को और मजबूत करेगा।