देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछले 27 वर्षों में नगर निगम ने शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना, पीएम आवास योजना जैसी परियोजनाओं के माध्यम से देहरादून को आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल शहर बनाने के प्रयास जारी हैं।
- सड़क और फुटपाथ विकास: 7 प्रमुख सड़क फुटपाथ और ग्रीनरी/सौंदर्यीकरण कार्य, कुल लागत लगभग 1.6 करोड़ रुपये प्रति प्रोजेक्ट।
- पार्क और हरित क्षेत्र: शहर में 35 नए पार्कों का निर्माण, विशेष रूप से केदारपुरम में योगा थीम वाला बड़ा पार्क।
- कचरा प्रबंधन: मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण, कूड़ा वाहनों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर।
- पार्किंग और ट्रैफिक सुधार: मैकेनाइज स्मार्ट कार पार्किंग, राजपुर रोड और अन्य स्थानों पर भूमिगत और एलिवेटेड सड़क निर्माण।
- पर्यावरण संरक्षण: ‘रीन्यू रिस्पना’ अभियान, 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, 11 चार्जिंग स्टेशन।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की पहल और राज्य सरकार की योजनाओं के चलते देहरादून ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम में 19वां स्थान और राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में 62वां स्थान हासिल किया है।
मेयर सौरभ थपलियाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास, विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, नगरायुक्त नमामि बंसल सहित अन्य अधिकारी एवं पार्षद।
