मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दुल्हन बन अभिनेता संजय मिश्रा को वरमाला पहनाती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दोनों की शादी की रस्में निभाते हुए दिखाया गया है, जिससे फैंस में उत्सुकता और चर्चा बढ़ गई है।
महिमा और संजय, दोनों पहले से ही शादीशुदा हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर चल रही “दूसरी शादी” की खबरें केवल दर्शकों को भ्रमित करने वाली हैं। वास्तव में, यह वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशनल कंटेंट है। फिल्म को लेकर यह अनोखा प्रमोशन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
62 वर्षीय दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा ने अपने किरदार पर बात करते हुए कहा, “दुर्लभ प्रसाद ऐसा पात्र है जिसे उसकी सादगी और मासूमियत के कारण पसंद किया जाएगा। इमोशन के साथ कॉमेडी हमेशा खास होती है और इस फिल्म में दोनों का भरपूर मेल है। मैं दर्शकों को इस अनोखे दूल्हे और उसके उतने ही अनोखे सफर से मिलवाने के लिए उत्साहित हूं।”
इससे पहले भी महिमा और संजय का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दोनों दूल्हा-दुल्हन बन पैपराजी के सामने पोज देते और शादी की मिठाई बांटते नजर आए थे। यह सब दर्शकों और फैंस को फिल्म के रोमांचक और मजेदार कंटेंट से जोड़ने का तरीका है।
