ब्रिटेन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म “Melania” ने यूके (ब्रिटेन) में बेहद कमजोर शुरुआत की है, जहाँ इसके टिकट बिक्री आंकड़े बेहद निराशाजनक रहे।
• लंदन के कुछ प्रमुख सिनेमाघरों में केवल 1-2 टिकट ही बिक पाए — कुछ जगहों पर कोई टिकट नहीं बिका।
• Vue सिनेमा चेन सहित कई मल्टीप्लेक्स में advance bookings बिल्कुल शून्य रहीं।
यह प्रदर्शन फिल्म के व्यापक प्रचार और बड़े बजट की उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत है।
• फिल्म को Amazon MGM Studios ने खरीदा था, जिसके राइट्स के लिए लगभग 40 मिलियन डॉलर खर्च किए गए और लगभग 35 मिलियन डॉलर प्रचार-प्रसार पर लगा दिए गए।
• इसके बाद भी ब्रिटेन जैसे बाजार में दर्शकों ने इसे नज़रअंदाज़ किया, जिससे यह कॉमर्शियल तौर पर भारी मायने में फेल साबित होती दिख रही है।
• डॉक्यूमेंट्री में मेलानिया ट्रंप खुद एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं और यह उनके पति के 2025 में सत्ता में वापसी से पहले के 20 दिनों के जीवन पर केंद्रित है।
• Melania को 2,000 से ज़्यादा थिएटरों में रिलीज़ किये जाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन ब्रिटेन में बजी मामले में बेहद कम टिकट बिकीं।
• आलोचकों और नेटिज़ेंस ने फिल्म की बिक्री को “कमज़ोर बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन” और कई जगह इसे “व्यापारिक नाकामी” बताया है, जहाँ दर्शकों में उत्साह न के बराबर देखा गया है।
• सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर विडम्बनापूर्ण टिप्पणियाँ और मज़ाक भी वायरल हो रहे हैं।
बड़े बजट, भारी प्रचार और हाई-प्रोफाइल रिलीज़ के बावजूद मेलानिया डॉक्यूमेंट्री ने ब्रिटेन में शुरुआती दर्शक रुचि में भारी गिरावट दिखाई है, जिससे इसे एक फ्लॉप शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है

